जयराम ठाकुर ने भाजपा की जीत पर दिल्लीवासियों को दी बधाई
देस राज शर्मा, शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर बधाई दी और कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के चुनाव परिणाम ने राज्य में कांग्रेस सरकार के लिए राह कठिन कर दी है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार चुनावी हार से हताश हैं और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन तथा निर्वाचन आयोग पर निराधार आरोप लगा रहे हैं। ठाकुर ने दिल्ली में पार्टी की जीत के लिए भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को भी बधाई दी।
पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए बनी आम आदमी पार्टी खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हो गई। मैं दिल्ली की जनता को ‘आप-दा’ से मुक्ति मिलने के लिए बधाई देता हूं।
