January 25, 2026

यमुना एक्सप्रेस वे हादसे में जगद्‌गुरु कृपालु महाराज की बेटी की मौत

दुर्घटना में परिवार के सदस्य गंभीर रूप से घायल

ग्रेटर नोएडा: प्रेम मंदिर वृंदावन और भक्ति धाम मनगढ़ कुंडा के संस्थपक जगद्गुरु कृपालु महाराज जी का परिवार हादसे का शिकार हो गया। इसमें उनकी एक बेटी की मौत हो गई। वहीं अन्य बेटियां और परिवार के सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि महाराज की तीनों बेटियां सिंगापुर जाने के लिए जेवर एयरपोर्ट के लिए निकलीं थीं। हादसा यमुना एक्सप्रेसवे पर 0 पॉइंट से 8 किलोमीटर के बोर्ड के पास हुआ। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हुआ है। रविवार की सुबह करीब साढ़े बजे आगरा से नोएडा की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक कैंटर ने दो कार सवारों को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार और ट्रक के बीच यह हादसा एक्सप्रेस-वे पर 8 किलोमीटर के बोर्ड के पास आगरा से नोएडा की तरफ जाने वाले रास्ते पर हुआ। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *