January 27, 2026

आई.टी.एन.जी. स्कूल के होनहार बच्चों ने 20 पदक जीते

बेबाक़ शर्मा, नुरपुर: आई.टी. नेक्स्ट जेनरेशन स्कूल, सुलियाली के छात्रों ने कांगड़ा के शरण कॉलेज में के डी आर एस अकादमी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया, इस प्रतियोगिता में अन्य स्कूलों से आये काफ़ी बच्चों ने भाग लिया। जिसमें धर्मशाला में पढ़ रहे विदेशी बच्चे भी शामिल थे। बेहद उच्चस्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता होने के बावजूद भी नूरपूर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र सुलयाली के प्रसिद्ध आई. टी नेक्स्ट जेनरेशन स्कूल के जीतने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों में, कशव, सक्षम, नितीश व काव्या ने दो-दो गोल्ड मेडल, और अव्यान, सचित और अरुण के भी मेडल शामिल हैं। वहीं, सिल्वर मेडल प्राप्त करने वालों में तरुण, मोहित, सचित, अव्यान और सक्षम का नाम दर्ज है। विहान, मानवी, दीक्षांत, युवराज और रुद्रांश के खाते में ब्रॉन्ज मेडल आए।
कुल मिलाकर खिलाड़ी बच्चों ने 9 गोल्ड , 6 सिल्वर, 5 ब्रोंज और कुल 20 पदक जीतकर अपने अपने क्षेत्र, पंचायत, स्कूल व माता-पिता का नाम रोशन किया। इसके साथ ही विजेता बच्चों का चयन राष्ट्रीय स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए किया गया है जो कि देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित होगी ।
स्कूल अध्यक्ष कृष्ण सिंह हीर व प्रिंसिपल नीरज चड्ढा ने बच्चों व उनके माता-पिता को बधाई दी और उनके बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस शानदार उपलब्धि के साथ आई.टी. नेक्स्ट जेनरेशन स्कूल ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी उनके विद्यार्थी अग्रणी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *