चुनाव प्रक्रिया में मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देना बेहद जरूरी : एडीसी
एडीसी सलोनी शर्मा ने वोटरों को जागरूक करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) प्रदर्शन वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
झज्जर, 19 दिसंबर। भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा के निर्देशानुसार जिले भर में मतदाताओं को ईवीएम के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य मंगलवार को एडीसी सलोनी शर्मा ने लघु सचिवालय परिसर से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन प्रदर्शन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
एडीसी ने कहा कि ईवीएम के प्रति जागरूकता बढ़ाना बेहद जरूरी है,जोकि चुनावी प्रक्रिया में मतदाता जागरूकता और विश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से एक व्यापक शैक्षिक पहल की शुरुआत है,यह वैन आगामी 10 मार्च तक प्रत्येक गांव पहुंचेगी और मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह जागरूकता वैन आगामी 10 मार्च तक जिला के सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों झज्जर,बेरी,बहादुरगढ और बादली के प्रत्येक गांवों में मतदाताओं को ईवीएम कार्यप्रणाली के बारे में शिक्षित करेगी, जिसका अंतिम लक्ष्य विश्वास पैदा करना और चुनाव प्रक्रिया से संबंधित किसी भी अनिश्चितता को दूर करना है। उन्होंने दोहराया कि इस कार्यक्रम का एक मात्र उद्देश्य न केवल मतदाताओं को ईवीएम की कार्यप्रणाली से अवगत कराना है बल्कि देश की चुनाव प्रणाली में विश्वास को मजबूत करना भी है। उन्होंने इस दौरान मतदाता, मतदान और नागरिक सहभागिता के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। चुनाव नायब तहसीलदार सुनील डांगी ने ईवीएम जागरूकता वैन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए नागरिकों की जागरूकता पर बल दिया। उन्होंने जागरूकता गतिविधियों में विशेष रूप से 18 वर्ष की मतदान आयु तक पहुंचने वाले लोगों से सक्रिय रूप से शामिल होने का आह्वान किया।
इस अवसर पर डीआईपीआरओ सतीश कुमार,इलेक्शन कानूनगो मनोज कुमार,मनीष कुमार,वजीर सिंह,अरुण कुमार, सहित चुनाव विंग के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
