श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र को स्वच्छ बनाना मेरा सपना : हरजोत सिंह बैंस
जंडला, डागोर, घनारू, सुकसाल, खमेरा में “सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट” प्रोजेक्ट तैयार होगा।
अगमपुर में 15 लाख रुपये की लागत से तैयार हो रहा है “प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट” प्रोजेक्ट: कैबिनेट मंत्री
सचिन सोनी, श्री आनंदपुर साहिब,
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह निर्वाचन क्षेत्र हिमाचल प्रदेश की सीमा से सटा हुआ है जहां के लोग अर्ध पर्वतीय क्षेत्र में स्वच्छ वातावरण में रह रहे हैं। आधुनिक युग में जैसे-जैसे हम प्रगति कर रहे हैं, उपभोग्य सामग्रियों के कचरे का प्रबंधन करना बहुत महत्वपूर्ण है। प्रतिदिन हजारों तीर्थयात्री श्री आनंदपुर साहिब और आसपास के धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों पर मत्था टेकने आते हैं। इसलिए हमें इस ऐतिहासिक और पवित्र स्थान को साफ-सुथरा रखने की जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होंने कहा कि इस स्वच्छता के लिए पहले भी व्यापक अभियान चलाया जा चुका है और इसे स्वच्छ रखने के लिए समय-समय पर और अभियान चलाए जाएंगे। एस. बैंस ने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र को स्वच्छ रखना मेरा सपना है और इसलिए पूरे क्षेत्रवासियों का सहयोग बहुत जरूरी है।
हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट मंत्री स्कूल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, औद्योगिक प्रशिक्षण और उच्च शिक्षा पंजाब ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री आनंदपुर साहिब से सटे गांव अगमपुर में 15 लाख रुपए की लागत से “प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट” प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है. ग्राम खमेरा में “सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट” परियोजना शीघ्र पूर्ण की जाएगी। जबकि जंडला अपर, डागोर, घनारू, सुखसाल में आठ-आठ लाख रुपये की लागत से “सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट” प्रोजेक्ट तैयार किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में विधानसभा क्षेत्र के अन्य गांव धेर, लमलैहारी, मजारी लोअर, रायपुर होंगे. सहनी इन परियोजनाओं की शुरुआत संगतपुर में की जाएगी।
श्री आनंदपुर साहिब के समीप गुरुओं की चरण स्पर्श वाली पवित्र भूमि का विकास करना और श्री आनंदपुर साहिब निर्वाचन क्षेत्र को स्वच्छ बनाना मेरा सपना है, इसलिए “प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन” और “ठोस अपशिष्ट प्रबंधन” परियोजनाएँ विभिन्न क्षेत्रों में तैयार की जाती हैं। इसके चलते वेस्ट मैनेजमेंट के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। पर्यावरण और पेयजल की रक्षा करना सबकी जिम्मेदारी है, इसलिए पूरे क्षेत्र की जनता का सहयोग बहुत जरूरी है।
