इजरायल ने ईरान के यूएवी कमांडर को मार गिराने का किया दावा
इजरायल ने ईरान के यूएवी कमांडर को मार गिराने का किया दावा
न्यूक्लियर सिटी इस्फहान में किए हमले
तेहरान, ईरान और इजरायल के बीच जारी टकराव एक बार फिर खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। ईरान ने हाल ही में इजरायल की राजधानी तेल अवीव समेत कई प्रमुख शहरों पर बैलेस्टिक मिसाइलों और रॉकेटों से हमला किया है।
इजरायल की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, देश के मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने कई रॉकेट और मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर लिया, जिससे बड़ी तबाही टल गई। फिर भी कुछ मिसाइलें तेल अवीव, हाइफा और बीरशेबा जैसे शहरों तक पहुंचीं और नुकसान पहुंचाया। वहीं ईरानी फार्स न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, तेहरान ने इस हमले में लंबी दूरी की भारी मिसाइलों और ड्रोन का इस्तेमाल किया है। हमलों का मुख्य लक्ष्य इजरायल के सैन्य केंद्र, रक्षा उद्योग और कमांड कंट्रोल सेंटर थे। ईरानी सेना के मुताबिक, यह कार्रवाई इजरायल के पहले के हमलों के जवाब में की गई है।
इजरायल ने भी त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी ईरान में मिसाइल लॉन्च साइटों और एयर डिफेंस बैटरियों को निशाना बनाया। इजरायली वायुसेना ने दावा किया है कि उन्होंने आईआरजीसी (ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड) के यूएवी कमांडर अमीनपुर जौदकी को एक ऑपरेशन में मार गिराया है। जौदकी पर अहवाज क्षेत्र से इजरायल के खिलाफ यूएवी हमलों का संचालन करने का आरोप था।
इजरायली मीडिया के मुताबिक, मध्य इजरायल में एक चार मंजिला इमारत की छत पर आग लग गई, लेकिन फिलहाल किसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है। हालांकि, इजरायली एम्बुलेंस सेवा के अनुसार दो लोग घायल हुए हैं। वहीं, ईरानी मीडिया ने बताया कि खुज़ेस्तान प्रांत में इजरायली हमलों के कारण विस्फोट हुए हैं और कम से कम चार लोगों की मौत हो चुकी है।
