इरफान सीधा मैदान पर पहुंचे और राशिद खान के साथ भांगड़ा शुरू कर दिया
इरफान पठान ने राशिद खान से वादा किया था कि अगर आप पाकिस्तान को हरा देंगे, तो मैं आपके साथ जमकर डांस करूंगा। यही नहीं, डांसिंग वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर भी करूंगा। पाकिस्तान के ऊपर अफगानिस्तान को 8 विकेट से जीत मिलते ही एक पठान ने दूसरे पठान से अपना वादा निभा दिया। जमकर थिरकने के बाद इरफान पठान ने कहा कि राशिद आपकी जीत से पूरा भारत खुश है। आपने आज वर्ल्ड कप में पहली बार पाकिस्तान को हराकर इतिहास रच दिया। इरफान पठान मैच में कमेंट्री कर रहे थे, लेकिन अफगानिस्तान की जीत के बाद वह खुद को रोक नहीं सके।
