March 15, 2025

भारतीय जनता पार्टी मंडल बड़सर की परिचय बैठक सम्पन्न

1 min read

रजनीश, हमीरपुर: आज अमर पैलेस, बड़सर में भारतीय जनता पार्टी मंडल बड़सर की परिचय बैठक का भव्य आयोजन किया गया। इस बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नादौन के पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में बड़सर के विधायक एवं इंद्रदत्त लखनपाल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निस्वार्थ भाव से संगठन व समाज की सेवा करने की प्रेरणा दी और पार्टी की विचारधारा को घर-घर तक पहुँचाने का आह्वान किया।

मुख्य अतिथि विजय अग्निहोत्री ने नवगठित कार्यकारिणी के सदस्यों को उनकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया और संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए निरंतर कार्य करने की प्रेरणा दी।

बैठक की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी मंडल बड़सर के अध्यक्ष संजीव कुमार शर्मा ने की। इस अवसर पर मंडल के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।