December 23, 2025

अंबाला में 9 दिसंबर तक इंटरनेट बैन

अंबाला में 9 दिसंबर तक इंटरनेट बैनचंडीगढ़ : किसानों के दिल्ली कूच को लेकर पंजाब, हरियाणा सरकारें अलर्ट पर हैं। हरियाणा सरकार ने खास प्रबंध किए हैं ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके। वहीं अंबाला में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। ये सेवाएं 9 दिसंबर तक बंद रहेंगी।

किसान आंदोलन को देखते हुए अंबाला के डंगदेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, बारी घेल, लहर्स, कालू माजरा, देवी नगर, सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। इन क्षेत्रों में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल इंटरनेट सेवाएं (2 जी / 3 जी / 4 जी / 5 जी / सीडीएमए / जीपीआरएस), बल्क एसएमएस (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और मोबाइल नेटवर्क पर दी की जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं आदि को निलंबित करने का आदेश दिया गया है। हरियाणा के सभी टेलीकॉम प्रोवाइडर कंपनियों को इसका अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *