December 24, 2025

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024: ‘मेरा प्रिय गीता श्लोक’ प्रतियोगिता की शुरुआत

गीता का ज्ञान जन-जन तक पहुंचाएं, सांझा करें अपनी प्रेरक कहानी


गीता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 के तहत अनेक अनूठी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के तत्वावधान में एक विशेष प्रतियोगिता “मेरा प्रिय गीता श्लोक” का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता उन लोगों के लिए एक शानदार अवसर है जो भगवद गीता के श्लोकों से प्रेरित होकर अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का अनुभव कर रहे हैं। इस अनूठी पहल के माध्यम से प्रतिभागी न केवल अपने अनुभवों को दुनिया के सक्षम साझा कर सकेंगे, बल्कि भगवद गीता के शाश्वत ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने में भी योगदान देंगे।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य भगवत गीता के महान संदेश को विश्व भर में फैलाना और उन लोगों की कहानियों को दुनिया के सामने लाना है, जिन्होंने गीता के श्लोकों से मार्गदर्शन प्राप्त किया है। इस आयोजन के तहत प्रतिभागियों को अपने प्रिय गीता श्लोक के बारे में एक छोटा वीडियो तैयार करना है, जिसमें वह यह बताएंगे कि यह श्लोक उनके जीवन में किस प्रकार से प्रेरणा का स्रोत बना। वीडियो को ईमेल के माध्यम से shlokagita@gmail.com पर भेजाना होगा। ये वीडियो “My Favourite Shloka in Gita (माय फेवरेट श्लोक इन गीता) नाम से बनाए गए यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए जाएंगे, जहां इन्हें लाखों दर्शक देख सकेंगे।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए यह होगी प्रक्रिया
डीआईपीआरओ ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए वीडियो की अधिकतम अवधि 40 सेकंड रखी गई है। प्रतिभागियों को वीडियो के साथ टाइटल, अपना नाम, फोन नंबर और पता भेजना होगा। सभी प्रविष्टियां 11 दिसंबर 2024, शाम 5:00 बजे तक स्वीकार की जाएंगी। वीडियो को ईमेल के माध्यम से shlokagita@gmail.com पर भेजा जा सकता है। प्रतियोगिता में विजेता का चयन सबसे अधिक देखे जाने वाले वीडियो के आधार पर किया जाएगा। इस विजेता को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *