December 23, 2025

कुल्लू में 2 अक्टूबर से अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का आगाज होगा

कुल्लू , कुल्लू में 2 अक्टूबर से अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का आगाज होगा। 8 अक्टूबर को इसका समापन होगा. वहीं, ढालपुर में आयोजित होने वाले कुल्लू अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में 8 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय कल्चर परेड का आयोजन किया जाएगा जिसमें इस वर्ष विभिन्न देशों से आए कलाकारों के साथ साथ भारत के विभिन्न राज्यों से आए कलाकार अपनी-अपनी संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे तथा जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र छात्राओं द्वारा आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त अश्वनी कुमार ने आज इस सम्बन्ध में शिक्षण संस्थानों के संस्थान प्रमुखों से इस सम्बन्ध में आज एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी प्रदान की।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष कुल्लू कार्निवाल का बेहतर एवं अधिक समावेशी आयोजन करवाने के उद्देश्य से जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र छात्राओं द्वारा आकर्षक झांकियों के प्रदर्शन की भागीदारी को इसमें सुनिश्चित किया जायेगा तथा इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने सभी के सुझावों को सुना तथा सभी को “हिमाचल प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत थीम” पर बेहतर सृजनात्मकता के साथ झांकियों को प्रदर्शन करने की बात कही।

बैठक में सहायक उपायुक्त जयवन्ति ठाकुर, अंतरराष्ट्रीय कल्चर परेड समन्वय समिति के अध्यक्ष डीएफओ शशि किरण, जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया, तहसीलदार रिकवरी सुरभि नेगी सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा शिक्षण संस्थानों के संस्थान प्रमुख उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *