सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल कसौली में इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता संपन्न
1 min read
शिवालिक पत्रिका,धर्मपुर, (सोलन) सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल कसौली में सिस्टर आलमा व इंदु सिंगला मेमोरियल तीन दिवसीय बास्केटबॉल इंटर स्कूल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में लड़कियों के वर्ग में दुर्गा पब्लिक स्कूल सोलन व सेंट मैरी कसौली के बीच रोचक मुकाबला खेला गया जिसमें दुर्गा पब्लिक स्कूल ने सेंट मैरी कसौली को 32-15 से मात दी जबकि लड़कों के वर्ग में फाइनल मुकाबला संघर्षपूर्ण रहा जिसमें कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने सेंट मैरी स्कूल को 47- 46 से मात देकर जीत हासिल की। सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल में संपन्न हुई इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता के समापन पर उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जबकि उनकी धर्मपत्नी रिचा शर्मा विशेष मेहमान के रूप में उपस्थित हुईं। इस मौके पर जिला उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों ने जिस तरह से बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है उसके लिए सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं। जो टीमें जीत हासिल नहीं कर पाई वे अगले वर्ष और मेहनत करके जीत के लिए दावा कर सकती हैं। गौरतलब है कि दूसरे दिन के मुकाबलों में सेंट लुक्स सोलन ने टैगोर वनस्थली कुठाड़ को 27-18 से हराया। लड़कियों के वर्ग में सेंट लुक्स सोलन ने टैगोर वनस्थली को 17-8 से मात दी। लड़कियों के वर्ग में सेंट मैरी कसौली ने सेंट लुक्स सोलन को 26-11 से हराया वही लड़कों के वर्ग में टैगोर वनस्थली कुठाड़ ने एपीएस डगशाई को 36-19 से पीछे छोड़ दिया। लड़कियों के वर्ग में डीपीएस सोलन में आर्मी पब्लिक स्कूल डगशाई को 36-39 से हराया। लड़कियों के वर्ग में दुर्गा पब्लिक स्कूल सोलन ने आर्मी पब्लिक स्कूल डगशाई को 29-14 के बड़े अंतर से हरा पाने में सफलता हासिल की। लड़कों के एक अन्य मुकाबले में कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने चिन्मय नौणी को 40-24 के बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया। वही लड़कियों के वर्ग में कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने टैगोर वनस्थली को 14- 7 से हरा दिया। लड़कियों के वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल डगशाई ने चिन्मया नौणी को 23:13 से हरा दिया। लड़कों के वर्ग में सेंट लुक्स सोलन ने आर्मी पब्लिक डगशाई को 50-39 के अंतर से हरा दिया। लड़कों के अंतिम मुकाबले में कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने सेंट मैरी कसौली को 54- 35 हरा कर जीत हासिल की। सेंट मैरी स्कूल की सिस्टर टेसविन ने बच्चों को बेहतरीन प्रदर्शन करने पर कहा कि इंटर स्कूल प्रतियोगिता में सभी टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है तथा वे भविष्य में केंद्र व प्रदेश के खेल मंत्रियों से बच्चों को मिलाने का प्रयास करेंगे ताकि खिलाड़ी उत्साहित हो सके। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया। इसके अलावा अन्य गणमान्य लोगों को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया। इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा मनभावन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया जो सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के मन पर अमित छाप छोड़ पाने में सफल रहे। इस अवसर पर कैंट के मनोनीत सदस्य राजकुमार सिंगला, माइकल, सिस्टर टेसविन, पीयूष सिंगला, वाणी सिंगला, रीटा चड्ढा, रजनीश सहगल, हीरा ठाकुर व अन्य लोग मौजूद रहे।