March 13, 2025

एम आई ए डीएवी पब्लिक स्कूल मेहतपुर में आयोजित की गई इंटर हाउस खेल प्रतियोगिता

1 min read

नवीन, ऊना, एम आई ए, डी ए वी पब्लिक स्कूल मेहतपुर के प्रांगण में 2 मई 2023 से 4 मई 2023 तक चलने वाली तीन दिवसीय इंटर हाउस खेल प्रतियोगिता विद्यालय के डी पी सुनील शर्मा एक्टिविटी इंचार्ज अध्यापिका मोनिका कौशल तथा चारों सदनों के प्रभारी अध्यापिका विजेता शर्मा, अध्यापिका सुनीता मोदगिल, अध्यापिका निधि बाली एवं अध्यापिका सुरेश कुमारी के निर्देशन में सुचारू रूप से संपन्न हुई। इसमें कक्षा पहली से बारहवीं तक के चारों सदनों शिवाजी, टैगोर, अशोका व रमन के विद्यार्थियों ने भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं जैसे स्पून रेस, बैलून रेस, 100 मीटर रेस, क्रॉस कंट्री आदि में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। लड़कों की खो-खो प्रतियोगिता में टैगोर हाउस विजेता तथा अशोका हाउस उपविजेता रहा तथा वेस्ट चेंजर का पुरस्कार शिवाजी हाउस के करनजीत व बेस्ट रनर का पुरस्कार शिवाजी हाउस के सुमंत को दिया गया। लड़कियों की खो-खो प्रतियोगिता में अशोका हाउस विजेता तथा रमन हाउस उपविजेता रहा जिसमें बेस्ट चेंजर का पुरस्कार अशोका हाउस की तान्या तथा बेस्ट रनर का पुरस्कार अशोका हाउस की पलक को दिया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में टैगोर हाउस विजेता तथा शिवाजी हाउस उपविजेता रहा तथा बेस्ट रेडर का पुरस्कार टैगोर हाउस के सरवर अली तथा बेस्ट डिफेंडर का पुरस्कार टैगोर हाउस के रोहित को दिया गया। बास्केटबॉल प्रतियोगिता में अशोका हाउस विजेता तथा शिवाजी हाउस उपविजेता रहा तथा बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार रमन हाउस के अमृतपाल तथा बेस्ट स्कोरर का पुरस्कार अशोका हाउस के मोहित को दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधकीय समिति के अध्यक्ष अरुण नैयर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेडल देकर सम्मानित करते हुए उन्हें भविष्य में खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अंजू शर्मा उप प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा बोहरा प्रबंधकीय समिति के सदस्य बी एस चंदेल एवं विजय लॉ, समस्त हाउस प्रभारी तथा अन्य अध्यापकों ने भी पुरस्कृत विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।