April 29, 2025

सैनिक स्कूल कपूरथला में इंटर हाउस हॉकी लीग मैच का समापन

1 min read

कर्नल ऋषभ निगम रहे मुख्य अतिथि

कपूरथला: सैनिक स्कूल कपूरथला में इंटर हाउस हाॅकी लीग मैच के समापन समारोह में मुख्य अतिथि कर्नल ऋषभ निगम थे। कर्नल निगम वर्तमान में पश्चिमी सेक्टर में स्थापित बटालियन की कमान संभाल रहे हैं। कैडेट्स को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल कपूरथला काफी प्रभावित करने वाला है। आज कैडेट्स के इस मैच को देखकर मैं काफी रोमांचित हूँ। जीत- हार किसी भी मैच का परिणाम होता है। लेकिन बेहतर प्रयास करते रहना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारा पूरा फोकस लक्ष्य पर होना चाहिए। जीत के लिए खिलाड़ियों ने खूब प्रयास किया। खेल प्रतिस्पर्धा का बेहतर माध्यम है। इससे आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। खेलकूद से शारीरिक विकास के साथ मानसिक तनाव भी दूर होता है।

उन्होंने कहा कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। सभी धन्यवाद के पात्र हैं। खेल प्रारंभ के पहले उनके आगमन पर सैनिक स्कूल की प्रधानाचार्या ग्रुप कैप्टन मधु सेंगर ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर स्कूल की उप प्राचार्या विंग कमांडर दीपिका रावत और प्रशासनिक पदाधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल उमेश मोले भी उपस्थित थे।