लोगों की समस्याओं का समाधान उनके घरों के पास ही कैंप लगाकर करने का निर्देश
सचिन सोनी, आनंदपुर साहिब, मुख्यमंत्री फील्ड ऑफिसर अनमजोत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब सरकार ने आम लोगों की समस्याओं का समाधान उनके घरों के पास ही कैंप लगाकर करने का निर्देश दिया है। जिला उपायुक्त डॉ. प्रीति यादव के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न उपमंडलों में ये शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें जिला स्तर पर अधिकारी लोगों की समस्याओं को सुनते हैं और उनका नियमानुसार या समयबद्ध तरीके से समाधान करते हैं। उन्होंने कहा कि उपमंडल स्तर पर उपमंडल के अधिकारियों ने अलग से ऐसे शिविर खोले हैं।
मुख्यमंत्री के फील्ड ऑफिसर ने बताया कि यह शिविर 14 सितंबर गुरुवार को सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक सामुदायिक केंद्र दसग्राइ में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने इस क्षेत्र के लोगों से शिविर में आकर अपनी समस्याएं प्रशासन के ध्यान में लाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव या समय पर आने-जाने की परेशानी के कारण बड़ी संख्या में लोग सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। इसलिए इन शिविरों में जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विशेष स्टॉल लगाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री के क्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि यह शिविर 14 सितम्बर गुरूवार को प्रातः 10 बजे से 11.30 बजे तक सामुदायिक केन्द्र दसग्राइ में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने इस क्षेत्र के लोगों से शिविर में आकर अपनी समस्याएं प्रशासन के ध्यान में लाने की अपील की।
