February 5, 2025

युवाओं को दोष देने के बजाए पंचायत स्तर पर बनें खेल-कूद व ट्रेनिंग स्टेडियम: बालक राम शर्मा

1 min read

अजय सूर्या, बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास संयुक्त समिति के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि आज देश प्रदेश में हमारा युवा वर्ग नशे के दलदल का शिकार हो चूका है परन्तु हमारे देश की सरकारों व बुद्धिजीवी वर्ग ने कभी ये नहीं सोचा की इसका मुख्य कारण क्या है और इस का इलाज क्या होगा। कैसे युवा वर्ग गलत रास्ते अख्तियार करने को मजबूर हैं क्योंकि कोई ऐसा प्रयास नहीं किया गया। कोई कठोर कदम नहीं उठाए गए जिससे हमारे देश प्रदेश के युवा वर्ग को गलत धंधों, नशे जैसी भयंकर आदत के शिकार न हो। इसके साथ-साथ अगर युवा वर्ग को बचाना है संभालना है तो कुछ नये उपयोग करने की जरूरत है।
प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने आगे बताया कि हमारा सुझाव है कि युवा वर्ग को बचाना है तो हर पंचायत लेवल पर कोई खेल-कूद क्रीड़ा स्थल हो और कोई भर्ती होने जैसी ट्रेनिंग सेंटर बनाए जायें ताकि हमारा युवा वर्ग अंगेज हो सके और नशे तस्कर जैसे धंधों के दलदल के शिकार न हो। अगर युवा वर्ग को समय-समय पर खेल-कूद व ट्रेनिंग जैसी संस्थाओं में अंगेज कर दिया जाए तो ऐसे नशे तस्कर व गलत धंधों से बचाया जा सकता है। अगर परिणाम 100 प्रतिशत न हो परन्तु हम सब मिलकर युवा वर्ग को संभालने में काफ़ी कारगर कदम उठाए जा सकते हैं। आज हमारे देश प्रदेश में युवा वर्ग ज्यादा नशे के शिकार हो चुका है। इसे बचाने के लिए भरपूर कोशिश करनी चाहिए तभी हम युवा वर्ग को बचा सकते हैं देश को सुरक्षित और मजबूत कर सकते हैं। वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास संयुक्त समिति के सदस्य हैं सुबेदार मेजर कुलवंत पटियाल, सुबेदार नानक चंद, सूबेदार राजकुमार पटियाल, सुबेदार रणजीत सिंह, सुबेदार सागर सिंह चंदेल, सुबेदार सुभाष चंदेल, सुबेदार वचन सिंह चंदेल, सुबेदार मेजर ऑनरेरी कैप्टन अंनत राम ठाकुर वीएसएम, सुबेदार सीताराम, सुबेदार मेजर स्याम सिंह परमार, सुबेदार मेजर संजीव कुमार, सुबेदार मेजर विपन चंद शर्मा, सुबेदार करतार सिंह ठाकुर, हवलदार प्रकाश चंद चौहान, सुबेदार रतन लाल, सुबेदार नानक चंद, सुबेदार रतन लाल, सुबेदार राम लाल ठाकुर, सुबेदार जोगिन्द्र सिंह ठाकुर, सुबेदार रुप लाल, कैप्टन हंसराज राणा, सुभाष चंद्र, हवलदार सलींद्र कुमार, हवलदार शशीपाल कौंडल, हवलदार चमेल सिंह वीर नारी मीरा देवी।