January 26, 2026

भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन के जरिए ड्रग्स की घुसपैठ गंभीर चिंता का विषयःविक्रम साहनी

नई दिल्ली – संसद के शून्यकाल में भावुक संबोधन में पंजाब से सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी ने पंजाब और भारत के अन्य हिस्सों में ड्रग्स के दुरुपयोग का संवेदनशील एवं चिंताजनक मुद्दा उठाया। पिछले दिनों मुंद्रा बंदरगाह पर हुई ड्रग्स की जब्ती और 1 फरवरी को भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ के ड्रग विरोधी अभियान के तहत के तहत गिरफ्तारियों एवं ड्रग्स की जब्ती के हालिया उदाहरणों पर प्रकाश डालते हुए साहनी ने ड्रग्स के व्यापार को बढ़ावा देने वाले माफिया गठजोड़ को रेखांकित किया। उन्होंने पाकिस्तान के ड्रग तस्कर, पंजाब के सीमावर्ती जिलों में युवाओं की इस गोरखधंधे में भर्ती और भारत की जेलों से संचालित ड्रग माफियाओं के बीच संबंधों का खुलासा किया। साहनी ने कहा कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन के जरिए ड्रग्स की घुसपैठ गंभीर चिंता का विषय है, हमें ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एंटी ड्रोन तकनीक जैसे कड़े कदम उठाने की जरूरत है। साहनी ने यह भी कहा कि भारतीय शहरों और नाइट क्लबों में ड्रग्स की आसान उपलब्धता हमारे देश के युवाओं को दीमक की तरह खा रही है। हमें तस्करों पर नकेल कसने, ड्रग्स की उपलब्धता पर सख्त नियंत्रण और पुनर्वास केंद्रों को बढ़ाकर युद्ध स्तर पर ड्रग्स से निपटने के लिए सभी स्तरों पर मजबूत और ठोस कार्रवाई करने की जरूरत है। साहनी ने ड्रग्स की तस्करी से लड़ने के लिए एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स और राज्य विशेष ऑपरेशन सेल की स्थापना के लिए केंद्र सरकार और पंजाब सरकार के प्रयासों की भी सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *