December 23, 2025

निर्णायक मैच से पहले भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड में उठाया ट्रेन यात्रा का लुत्फ

नई दिल्ली, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के लिए लंदन से न्यूकैसल की यात्रा के दौरान खूबसूरत ट्रेन यात्रा का लुत्फ उठाया। दोनों टीमों के बीच सीरीज का अंतिम मैच मंगलवार को चेस्टर-ले-स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड पर खेला जाएगा।

वनडे सीरीज के इस निर्णायक मैच से पहले, भारतीय महिला टीम ने न्यूकैसल तक की एक आरामदायक और खुशनुमा ट्रेन यात्रा का आनंद लिया। यह मेहमान टीम के लिए सुकून भरा एक यादगार पल था। इस बीच कुछ खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ लूडो खेल रहे थे, तो कुछ किताबें पढ़ते हुए इस सफर का आनंद ले रहे थे। बीसीसीआई ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें ऋचा घोष ने कहा, “यह हमारे इस दौरे की आखिरी यात्रा है। इसके बाद सभी अपने-अपने रास्ते चले जाएंगे। इसलिए यह (ट्रेन यात्रा) एक खास याद होगी।”

टीम की फिजियो आकांक्षा सत्यवंशी ने कहा, “इंग्लैंड दौरे का हर दिन यादगार दिन रहा। यह 35 दिनों का दौरा था। इस दौरान हमें एहसास ही नहीं हुआ कि यह दौरा खत्म होने वाला है।” भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज को 3-2 से अपने नाम किया।

भारत ने टी20 सीरीज का पहला मैच 97 रन से जीता था, जिसके बाद उसने अगले मुकाबले को 24 रन से अपने नाम किया। इंग्लैंड ने तीसरे टी20 मैच में पलटवार करते हुए पांच रन से जीत दर्ज की, जिसके बाद भारत ने छह विकेट से चौथा मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया था। हालांकि, इंग्लैंड सीरीज का पांचवां मैच पांच विकेट से जीतने में कामयाब रहा।

इसके बाद भारत ने वनडे सीरीज के पहले मैच को चार विकेट से अपने नाम किया।
टीम इंडिया के पास सीरीज के दूसरे मुकाबले को जीतकर वनडे सीरीज अपने नाम करने का शानदार मौका था, लेकिन बारिश से प्रभावित दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड ने ‘डकवर्थ-लुईस नियम’ के आधार पर आठ विकेट से जीत दर्ज कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *