February 22, 2025

भारत ने अमेरिकी शराब बॉर्बन व्हिस्की पर 50 प्रतिशत घटाया टैक्‍स

टैरिफ वार के बीच भारत सरकार ने लिया फैसला

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप के ‘जैसा को तैसा’ टैक्‍स लगाए जाने के ऐलान के बाद भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने अमेरिकी शराब बॉर्बन व्हिस्की पर टैरिफ को कम कर दिया है। बॉर्बन व्हिस्की पर टैरिफ को 100 प्रतिशत कर दिया गया है। अब इस व्हिस्‍की पर 50 फीसदी सीमा शुल्‍क कम किया गया है।

टैरिफ को लेकर ऐलान के बाद ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात हुई थी। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ को लेकर कहा था कि भारत किसी भी देश की तुलना में ज्‍यादा टैरिफ लगाता है। उन्‍होंने हार्ले डेविडसन का उदाहरण दिया। जिसे लेकर उन्‍होंने कहा कि भारत में ज्‍यादा टैक्‍स की वजह से हार्ले डेविडसन को भारत में ही मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट लगाना पड़ा। ताकि उसे टैक्‍स नहीं देना पड़े।

ट्रंप की ओर से टैरिफ ऐलान के बाद भारत सरकार ने अमेरिकी बॉर्बन व्हिस्की पर टैरिफ को 100% कम किया है। पहले सरकार बॉर्बन व्हिस्की पर 150 फीसदी टैरिफ वसूलती थी, लेकिन अब कंपनी को व्हिस्‍की के इम्‍पोर्ट पर 50 प्रतिशत टैक्‍स और 50 प्रतिशत लेवी चार्ज देना होगा। इसका मतलब है कि अब बॉर्बन व्हिस्‍की पर 100 फीसदी का टैरिफ लागू होगा। अन्‍य ब्रांड पर टैरिफ को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है।

बता दें टैरिफ में कटौती का अधिकारी नोटिफिकेशन 13 फरवरी को ही जारी किया गया था। इसमें कहा गया है कि बॉर्बन व्हिस्की पर सीमा शुल्क 50 प्रतिशत होगा, जिसमें 50 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क शामिल होगा, जिससे कुल सीमा शुल्क 100 प्रतिशत हो जाएगा।