December 23, 2025

भारत एक तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था, झगड़ा मोल लेना बड़ी भूल

कनाडाई बिजनेसमैन ने डोनाल्ड ट्रंप को चेताया

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने और रूस के साथ व्यापार पर अतिरिक्त जुर्माने की घोषणा ने वैश्विक व्यापार जगत में हलचल मचा दी है। ट्रंप के इस कदम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कनाडा के दिग्गज कारोबारी और टेस्टबेड के चेयरमैन किर्क लुबिमोव ने ट्रंप की इस नीति की कड़ी आलोचना की है और इसे एशिया में अमेरिकी हितों के लिए एक भू-राजनीतिक भूल करार दिया है।

लुबिमोव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, मैंने पहले भी कहा है और फिर कह रहा हूं — ट्रंप के टैरिफ विजन में भू-राजनीतिक रणनीति की पूरी तरह से अनदेखी की गई है। अब वे दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था भारत से लड़ाई मोल ले रहे हैं, जिसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वैश्विक मंचों पर सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक हैं।

लुबिमोव ने स्पष्ट किया कि भारत को लेकर यह कठोर रुख अमेरिका की वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला रणनीति पर प्रतिकूल असर डाल सकता है। उन्होंने कहा कि भारत को चीन के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है और ऐसे समय में जब अमेरिका ब्रिक्स और चीन के बढ़ते प्रभाव को संतुलित करना चाहता है, तब भारत को आर्थिक रूप से निशाना बनाना नासमझी है।

उन्होंने यह भी जोड़ा कि, अमेरिका अब 50 सेंट का टूथब्रश नहीं बनाएगा। ऐसे में भारत जैसे देश को साथ लेकर चलना चाहिए, न कि टकराव की राह अपनानी चाहिए। साथ ही उन्होंने ट्रंप को सलाह दी कि वह भारत से टकराव के बजाय कनाडा के साथ सहयोग बढ़ाएं ताकि अमेरिका की प्राकृतिक संसाधनों की जरूरतें पूरी की जा सकें।

गौरतलब है कि हाल ही में ट्रंप ने भारत से आने वाले सभी सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। इसके साथ ही भारत द्वारा रूस से कच्चा तेल और सैन्य उपकरणों की खरीद पर भी आर्थिक प्रतिबंध और जुर्माने की चेतावनी दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *