February 22, 2025

पीएम मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर भारत : डॉ अरविंद शर्मा

1 min read

🔸76 वें गणतंत्र दिवस समारोह में देशभक्ति की भावना से सराबोर कार्यक्रम में दिखी देश की उन्नति व प्रगति की झलक
🔸कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा बतौर अतिथि हुए शामिल, परेड की सलामी लेते हुए फहराया राष्ट्रीय ध्वज
🔸गणतंत्र दिवस पर झज्जर में झांकियों का जलवा, देश भक्ति और विकास का अनोखा संगम

🔸सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने जिला सैनिक बोर्ड संग्रहालय के लिए पांच लाख और भागीदार छात्रों को बतौर पारितोषिक दो लाख रुपये देने की घोषणा की

जिला स्तर पर देश का 76 वां गणतंत्र दिवस रोडवेज वर्कशॉप प्रांगण में गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया। प्रदेश के सहकारिता, कारागार, चुनाव, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। इससे पूर्व उन्होंने जिला सैनिक बोर्ड में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में सराबोर दिखा । सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और सरकारी योजनाओं को प्रदर्शित करती झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। मुख्य अतिथि ने समारोह में मौजूद युद्ध वीरांगनाओं, शौर्य पदक विजेताओं, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों और आपातकाल के पीड़ितों को सम्मानित किया । विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों, छात्रों, समाज सेवकों, कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मानित किया। सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने अपने स्वैच्छिक कोष से जिला सैनिक बोर्ड संग्रहालय के लिए पांच लाख और गणतंत्र दिवस समारोह में भागीदार छात्रों को बतौर पारितोषिक दो लाख रूपये देने की घोषणा की ।

कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कि 75 वर्ष पहले सन 1950 में आज के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था । यह संविधान ही है जिसने हमें अनेकों अधिकार दिए हैं हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश की आजादी के बाद पहली बार हमारा संविधान हमारा -स्वाभिमान कार्यक्रम चलाकर पूरे देश में संविधान के प्रति अलख जगा रहे हैं। यह आजादी हमें अनेकों स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों के बलिदानों से मिली है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के इस वर्ष का थीम है स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास । यह थीम अपने आप में बहुत कुछ कहता है। किसी भी राष्ट्र को स्वर्णिम बनाने के लिए उसकी विरासत को सहेज कर रखना अति आवश्यक है विरासत को कायम रखते हुए ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार सभी वर्गों के हित में पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में आत्मनिर्भरता की ओर भारत तेजी से अग्रसर हो रहा है और वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र की श्रेणी में शामिल होगा।
कैबिनेट मंत्री डॉ शर्मा ने कहा कि झज्जर महान वीरों की भूमि है। यहां महान स्वतंत्रता सेनानी पं श्रीराम शर्मा, प्रथम मुख्यमंत्री पंडित भगवत दयाल शर्मा, ब्रिगेडियर होशियार सिंह, सेना अध्यक्ष रहे दलबीर सुहाग ने जन्म लिया है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि धार्मिक तौर पर भी यहां का महत्व कुछ काम नहीं यहां मां भीमेश्वरी देवी मंदिर, गरीबदास पीठ, ठाकुरद्वारा, सिद्ध बाबा प्रसाद गिरि जी महाराज, काशी गिरी मंदिर व हनुमान मंदिर स्थित हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने वादे के अनुसार शपथ लेते ही पहले कलम से 25000 युवाओं को रोजगार देने का कार्य किया। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि ये हमारे लिए गर्व की बात है कि सेना में हर 10 में से एक सैनिक हरियाणा से है। हरियाणा प्रदेश के सभी नौजवान भारतीय सेना में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और अब सेना के साथ-साथ सरकार ने अग्नि वीर नीति भी लागू कर दी है जिससे हरियाणा अग्नि वीरों को सुरक्षा कवच प्रदान करके किया जाएगा। स्वच्छ व स्वस्थ हरियाणा के लिए प्रदेश सरकार ने 250 गांवों में इंडोर जिम की सौगात दी, ताकि युवाओं का स्वास्थ्य बेहतर हो तथा 1000 ई लाइब्रेरी स्थापित की जाएंगी, ताकि युवाओं को अध्ययन के लिए बेहतर माहौल मिले।