February 24, 2025

जिला व उपमंडल स्तर पर भव्य तरीके से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह : डीसी

समारोह की तैयारियों को लेकर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने ली अधिकारियों की बैठक
झज्जर,
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थानीय रोडवेज वर्कशाप में गरीमामयी ढ़ंग से मनाया जाएगा। आजादी के इस उत्सव में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी हो।
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सोमवार को लघु सचिवालय सभागार में 15 अगस्त को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों की बैठक ली। डीसी ने कहा कि आगामी 13 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित होगी। इस दौरान सभी अधिकारी मौके पर मौजूद रहे ताकि अच्छी तरह से कार्यक्रम की तैयारियां की जा सके। उन्होंने कहा कि समारोह स्थल पर मुख्य अतिथि का आगमन ठीक प्रात: 8:58 पर होगा तथा राष्टï्रीय ध्वज ठीक प्रात: नौ बजे फहराया जाएगा। इससे पहले मुख्य अतिथि सैनिक बोर्ड परिसर स्थित युद्घ स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे उत्साह व उल्लास के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को समारोह स्थल व शहर की साफ सफाई अच्छी तरह से करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समारोह स्थल की साफ सफाई के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी जाएं। डीसी ने कहा कि पुलिस की देखरेख में मार्च पास्ट की रिहर्सल अच्छी तरह से करवाई जाए।
डीसी ने कहा कि जिला स्तरीय समारोह को रंगारंग रूप देने के लिए विभिन्न स्कूल व कालेज के विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देगें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे सांस्कृतिक टीमों की अच्छी तरह से रिहर्सल करवाई जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रिहर्सल के दौरान भी बच्चों के लिए पानी आदि की उचित व्यवस्था होनी चाहिए इस दौरान एंबुलेंस गाड़ी भी आयोजन स्थल पर मौजूद रहगी। सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची निर्धारित समय अवधि में नगराधीश कार्यालय पहुंच जाए। इस अवसर पर एडीसी सलोनी शर्मा, डीएफओ विपिन कुमार, डीएमसी जगनिवास, सीईओ जिला परिषद सुभीता ढाका, एसडीएम बहादुरगढ अनिल कुमार, बादली के एसडीएम विशाल कुमार, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, सीएमजीजीए चेतना चतुर्वेदी, डीआरओ प्रमोद चहल, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।