लाहौल स्पिति में सैलानियों की आवाजाही की संख्या में वृद्धि
शिवालिक पत्रिका, जिला लाहौल स्पिति में ग्रीष्म ऋतु के प्रारम्भ होते ही दिन-प्रतिदिन जिला लाहौल स्पिति में सैलानियों की आवाजाही की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है। इसी क्रम में दिनांक 01.04.2023 से दिनांक 07.04.2023 तक अटल सुरंग रोहतांग से जिला लाहौल स्पिति व मनाली की ओर कुल 26,658 वाहनों की आवाजाही हुई। इन वाहनों में प्रदेश के अन्दर व बाहर के पर्यटकों की काफी संख्या में आवाजाही रही। जिला की भौगोलिक सुन्दरता व वातावरण पर्यटकों को सहज ही आकर्षित करता है। पर्यटकों ने अटल सुरंग रोहतांग, चन्द्रा घाटी, सिस्सु झील, जिला मुख्यालय केलांग, जिस्पा व दारचा आदि में जिला की भौगोलिक सुन्दरता व सुन्दर वातावरण को निहारा। जिला के मार्गों में यातायात दबाव दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। बावजूद इसके, जिला के राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों पर यातायात व्यवस्था के पुख्ता इन्तजाम किये गये थे व यातायत डियूटी पर कार्यरत जिला लाहौल स्पिति के पुलिसकर्मियों व अटल सुरंग रोहतांग की सुरक्षा व आवश्यक व्यवस्था में कार्यरत तृतीय भारतीय आरक्षित वाहिनी पण्डोह के पुलिसकर्मियों की कार्यकुशलता से यातायात का आवागमन सुव्यवस्थित व निर्बाध रहा है।
