December 21, 2025

विश्व स्तनपान सप्ताह का शुभारम्भ मातृ एवम् शिशु केन्द्र प्रतिक्षालय जोनल अस्पताल मण्डी मे

मण्डी, विश्व स्तनपान सप्ताह का शुभारम्भ मातृ एवम् शिशु केन्द्र प्रतिक्षालय जोनल अस्पताल मण्डी मे डॉ दीपाली शर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी मण्डी ने ममता संस्थान द्वारा स्थापित सूचना, शिक्षा एवम सम्प्रेषण तथा स्तनपान बूथ का उदघाटन कर किया ।
इस कार्यक्रम को रोहित वशिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी ममता हैल्थ इंस्टीच्यूट फार मदर एण्ड चाईल्ड व डॉ ज्योति भारतीय् ने संचालित किया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ दिनेश ठाकुर जिला स्वास्थ्य अधिकारी जिला मण्डी ने बताया कि यह स्तनपान सप्ताह सम्पूर्ण जिला मे सात अगस्त तक चलेगा जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी व आशा कार्यकर्ता अपने निर्धारित क्षेत्र में स्तनपान के महत्व पर जानकारी देंगे उन्होंने जानकारी दी कि यदि शिशु जन्म के तत्काल बाद यदि स्तनपान आरम्भ कर दिया जाए तो बच्चों मे दस्त, निमोनिया, दमा, मोटापा, व टाईप दो शुगर होने की घटनाएं कम हो जाती है तथा इससे बच्चे का प्रथम प्राकृतिक टीकाकरण तथा पोषण हो जाता है उन्होंने सलाह दी कि जन्म के प्रथम छह माह तक केवल स्तनपान ही बच्चे का सम्पूर्ण आहार है और इसे कम से कम दिन मे आठ से बारह बार व जब भी आवश्य हो करवाया जा सकता है जो गर्भनिरोधक का कार्य भी करता है । उन्होंने उपस्थित गर्भवती माताओं व धात्री महिलाओं को पोषण व खानपान सम्बंधि सलाह दी ।
कार्यक्रम मे श्रीमति चंचल व सूचिता ने महिलाओं को प्रदर्शन के माध्यम से विस्तारपूर्वक बताया कि शिशुओं को किस प्रकार सही तरीके से स्तनपान करवाया जाता है साथ ही बताया कि यदि शिशु स्तनपान व पोषण सम्बधी कोई जानकारी चाहिए तो टोल फ्री नम्बर पर व्हट अप द्वारा 1800- 203 – 9711 पर सम्पर्क किया जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *