December 26, 2025

पोषण भी, पढ़ाई भी’ पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ

जोगिंदर नगर, 26 दिसंबर।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की कार्य क्षमता बढ़ाने तथा बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपमंडल जोगिंदर नगर में तीन दिवसीय ‘पोषण भी, पढ़ाई भी’ प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। यह कार्यशाला 26 से 29 दिसंबर, 2025 तक आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम का शुभारंभ बाल विकास परियोजना अधिकारी चौंतड़ा बालम राम वर्मा ने किया।
बालम राम वर्मा ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (ईसीसीई) की गुणवत्ता में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत विकसित नवीन पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तक पहुंचाना है। 0 से 3 वर्ष के बच्चों के लिए ‘प्रारंभिक प्रोत्साहन नवचेतना पाठ्यक्रम’ तथा 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए ‘अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन’ के अंतर्गत ‘आधारशिला पाठ्यक्रम’ लागू किया गया है। इन पाठ्यक्रमों के माध्यम से बच्चों के भाषा, संज्ञानात्मक, संवेगात्मक, रचनात्मक, शारीरिक एवं सामाजिक विकास पर विशेष बल दिया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान मास्टर ट्रेनर एवं पर्यवेक्षक रीना देवी, पर्यवेक्षक राहुल ठाकुर के अतिरिक्त मास्टर ट्रेनर संतोष कुमारी ने शिक्षण पद्धतियों पर जानकारी दी। कार्यशाला में उपमंडल जोगिंदर नगर की कुल 70 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भाग ले रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *