March 15, 2025

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद में किसान से लेकर विद्यार्थी तथा बच्चों से लेकर वृद्धजन तक पहुुंच रही योजनाएं

1 min read

– मुख्य अतिथियों ने नागरिकों को दिलाई ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की शपथ

झज्जर, 29 दिसंबर। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद’ ‘अंत्योदय’ योजनाओं का लाभ गांव-गांव पहुंचा रही है। शुक्रवार को यह यात्रा झज्जर विधानसभा क्षेत्र के गांव खातीवास,खापड़वास,जमालपुर और तलाव पहुंची जहां भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डा राकेश कुमार ने खापड़वास, महिला विकास निगम की पूर्व चेयरमैन सुनीता चौहान ने गांव तलाव,पूर्व मंत्री कांता देवी ने गांव जमालपुर और भाजपा नेता रमेश वाल्मीकि ने गांव खातीवास में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का ग्रामीणों के साथ भव्य स्वागत किया। गांव तलाव में कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना ने की। संकल्प यात्रा से हरेक पात्र लाभार्थी को मिल रहा योजनाओं का लाभ गांव खापड़वास में गामीणों से सीधा संवाद करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डा राकेश कुमार ने कहा कि भारत व प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के नागरिकों तक पहुंचाने और उसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई जा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत किसान से लेकर विद्यार्थी तथा बच्चों से लेकर वृद्धजन तक को दी जा रही सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को गांव-गांव पहुंचने वाली जागरूकता वैन तथा विभिन्न विभागों की ओर से लगाए जा रहे जागरूकता शिविरों के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है। संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम हम सबके लिए महत्वपूर्ण पूर्व मंत्री कांता देवी ने गांव जमालपुर में बतौर मुख्य अतिथि ग्रामीणों से संवाद किया और कहा कि यह यात्रा हम सबके लिए अति महत्वपूर्ण है और विकसित भारत के सपने को साकर करने में प्रत्येक व्यक्ति को अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यात्रा में अब यात्रा को लेकर आमजन का रूझान निरंतर बढ़ता जा रहा है,सरकार का मुख्य मकसद यही है कि वंचित व्यक्ति को योजना का लाभ देकर समाज की मुख्यधारा मेंं लाया जाए। अंत्योदय के सपने को साकार कर रही हमारी सरकार : सुनीता चौहान महिला विकास निगम की पूर्व चेयरमैन सुनीता चौहान ने गांव तलाव में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश में अंत्योदय के स्वप्न को साकार करने में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की सरकार अपना दायित्व प्रभावी रूप से निभा रही है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के माध्यम से सरकार विकास की गारंटी के साथ आमजन तक पहुंचते हुए लोगों को और अधिक लाभान्वित कर रही है। यात्रा का उद्देश्य मोदी-मनोहर सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं को गरीबों के घर तक पहुंचाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व चेयरमैन सुनीता चौहान ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से ना केवल लोगों की समस्याओं समाधान होगा और सरकारी योजनाओं की पहुंच प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक होगी, बल्कि यात्रा ग्रामीण क्षेत्र का कायाकल्प करने में अहम साबित होगी। -अंतिम व वंचित व्यक्तियों का विकास मोदी-मनोहर सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता भाजपा नेता एवं मुख्य अतिथि रमेश वाल्मीकि ने गांव खातीवास में लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि समाज के अंतिम व वंचित व्यक्ति को खुशहाल बनाकर ही ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ भारत की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। सरकार ने गरीबों, वंचितों व मजदूरों को विकास की योजनाओं में भागीदार बनाया है। भारत को वर्ष 2047 तक ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ देश बनाने में समाज के अंतिम व्यक्ति को अपना योगदान देना होगा। इस अवसर पर जिला परिषद के चैयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना ने कहा कि जाति, बिरादरी से ऊपर उठकर समाज के अंतिम व वंचित व्यक्तियों का विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकार ने इस दिशा में जनधन बैंक खाता खुलवाने से लेकर आयुष्मान कार्ड, घर-घर में शौचालय निर्माण, हर घर में नल से जल, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, आयुष्मान सहित अनेक जनहितैषी और कल्याणकारी योजनाएं चलाकर अंतिम व वंचित वर्ग के लाभार्थियों को लाभान्वित करने का काम किया है। मेरी कहानी मेरी जुबानी के लाभार्थियों ने सांझा किए अनुभव कार्यक्रमों के दौरान ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन की बात लोगों के साथ सांझा करते हुए बताया कि कैसे वह और उनका परिवार सरकार की अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन में बदलाव ला रहे हैं। चारों गांवों में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान मुख्य अतिथियों ने उपस्थित लोगों को ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ का संकल्प भी दिलाया गया और विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सूचना,जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने धरती कहे पुकार के विकास गीत की प्रस्तुति देकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया,इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रमों में यह गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद इस अवसर पर गांव खापड़वास की सरपंच अनिता देवी,जिला पार्षद वीरभान,भाजपा एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतवीर एडवोकेट,दारा सिंह ,गांव जमालपुर की सरपंच एकता रानी,जिला पार्षद संजय जांगड़ा,गांव खातीवास की सरपंच सुशीला देवी,जसवंत सिंह ,एसईपीओ अशोक कुमार,सूबेदार मेजर सुरेंद्र सिंह खातीवास,गांव तलाव के सरपंच अनिल कुमार,दरियाव सिंह राजौरा,इंद्र सिंह,अजीत सिंह ,गांव वजीरपुर के सरपंच वीरेंद्र सिह सहित विभिन्न विभागों के अनेक गणमान्य व्यक्ति और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।