सरकाघाट विधान सभा क्षेत्र में पुरुषों के मुकाबले 1329 अधिक है महिला मतदाताओं की संख्या
1 min read
सरकाघाट, सहायक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक सभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत 35 – सरकाघाट विधान सभा क्षेत्र से इस बार 91922 मतदाता मतदान करेंगे जिसमें 45296 पुरूष मतदाता तथा 46625 महिला मतदाता मतदान करेंगे जबकि एक थर्ड जेंडर मतदाता भी मतदान में हिस्सा लेगा ।महिला मतदाताओं की संख्या पुरूष मतदाताओं से 1329 अधिक है ।उन्होंने बताया कि सेवा मतदाताओं की संख्या 1495 है जबकि 85 बर्ष आयु वर्ग में कुल 1204 और 100 बर्ष से अधिक आयु वर्ग के 26 मतदाता पंजीकृत हैं।स्वाति डोगरा ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र में 903 दिव्यांग मतदाता पंजीकृत हैं जबकि अब तक नए बने 18 से19 आयु वर्ग के 3227 मतदाताओं की संख्या है। सहायक निर्वाचन अधिकारी स्वाति डोगरा ने बताया कि सरकाघाट विधान विधान सभा क्षेत्र में 112 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जिनमें 10-झंझैल में सबसे बड़ा पौलिंग बूथ है जिसमें 1248 मतदाता हैं जिनमें 635 पुरुष व 613 महिला मतदाता हैं जबकि सबसे छोटा बूथ 56- रोपड़ी में है जहाँ 253 मतदाता मतदान करेंगे जिनमें 127 पुरुष व 126 महिला मतदाता होंगे ।उन्होंने बताया कि क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की संख्या 03 है जोकि 13-छातर,78-भांवला और 86-बल्दबाड़ा हैं जिनमें विशेष रूप से एहतियातन 04 अर्ध सैनिक बल जवान तथा एक होमगार्ड जवान सहित कुल 05 सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे ।उन्होंने बताया कि सरकाघाट और गोपालपुर में दो महिला मतदाता बूथ जिनको पूरी तरह महिलाओं द्वारा संचालित किया जाएगा जबकि सडवाल में युवाओं द्वारा संचालित एक मतदान केंद्र स्थापित किया गया है।