नर्सरी में A B C D सीखने की फीस 21,000 रुपए महीना, लोगों ने खड़े किए सवाल
हैदराबाद, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। इसमें बच्चे की नर्सरी की फीस 21,000 रुपये महीने होने का जिक्र किया गया है। यानि बच्चे को ए बी सी डी सीखने के लिए माता-पिता को अपनी जेब से 21 हजार रुपये प्रति महीने की फीस देनी होंगी।
सोशल मीडिया पर जिस स्कूल के फीस डिटेल को साझा किया गया है। उस पर Nasr School लिखा है। यह स्कूल आईसीएसई बोर्ड है। स्कूल ने इस वायरल पोस्ट पर प्रतिक्रिया नहीं दी है। हैदराबाद के इस निजी स्कूली सालाना फीस को 2.51 लाख रुपये बताया गया है। इस पोस्ट ने लोगों को आक्रोश से भर दिया है। यह पहला वाकया नहीं है जब प्राइवेट स्कूलों की फीस पर बहस छिड़ी है। अक्सर निजी स्कूलों की मनमानी फीस चर्चा और विवाद का विषय बनती आ रही है। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में अन्य कक्षाओं की फीस का भी जिक्र किया गया है।
