जीसी दौलतपुर चौक में मात्र 238 विद्यार्थियों ने स्नातक प्रथम वर्ष के लिए मांगा दाखिला
संजीव डोगरा, दौलतपुर चौक,
जीसी दौलतपुर चौक में दाखिला प्रक्रिया बेहद सुस्त नजर आ रही है।जहां शुक्रवार तक स्नातक प्रथम वर्ष हेतु 205 आवेदन हुए। थे वही शनिवार शाम तक कुल 238 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है,जिनमे बीए प्रथम वर्ष हेतु 111,बी.कॉम प्रथम वर्ष हेतु 64,बीएससी नॉन मेडिकल प्रथम वर्ष हेतु 51 जबकि मेंडिकल हेतु मात्र 12 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। उधर कॉलेज प्राचार्य प्रो रितु जसवाल ने बताया कि स्नातक प्रथम हेतु 238 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है,अधिकतर आवेदनों में खामियां पाई गई है जिनके बारे आवेदकों को अवगत करवा दिया है। जबकि सही पाए फॉर्म के आवेदनकर्ताओं को फीस जमा करवाने के दिशानिर्देश दिए गए हैं।इसके इलावा सेल्फ फाइनेंस के अंतर्गत चल रही बीसीए प्रथम वर्ष की 40 सीटों के लिए 120 आवेदन और बीबीए प्रथम वर्ष की 40 सीटों हेतु 36 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है।उन्होंने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी घर बैठे ही कॉलेज की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट जीसी दौलतपुर चौक डॉट इन (www.gcdaulatpurchowk.in)पर जाकर घर बैठे ही एडमिशन हेतु आवेदन कर सकते हैं या कॉलेज कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।
