हताशा में कांग्रेस सामान्य शिष्टाचार और मर्यादा भूली : जयराम ठाकुर
मंडी : कांग्रेस ने कभी भी राजनीति मे मर्यादा और सुचिता का ध्यान नहीं रखा। हताशा में कांग्रेस सामान्य शिष्टाचार और मर्यादा भूल गई है। कांग्रेस ने राजनीति में मर्यादा को तिलांजलि दे चुकी है। कांग्रेस के वरिष्ट नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कहा गया शब्द उनकी मर्यादाहीन होती राजनीति का परिणाम हैं। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जब सत्ता में रहे तो निरंकुश रहे तथा तानाशाही और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया और जब चुनाव में हार रहे हैं तो प्रधानमंत्री के लिए मर्यादाहीन बातें कर रहे हैं। जयराम ने कहा कि देश के लोग कांग्रेस की इस मर्यादहीनता का जवाब देंगे। जयराम ठाकुर ने कहा कि देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में अपने खोते जनाधार से परेशान होकर कांग्रेस अब गाली-गलौज पर उतर आई है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के यह बयान बता रहे हैं कि कांग्रेस का चुनावों में बुरा हाल होने जा रहा है। जयराम ने कहा कि देश प्रधानमंत्री पर भरोसा करता है। जयराम ठाकुर ने कहा कि जितनी बार भी कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर निजी और अमर्यादित हमले किए हैं उतनी बार ही देश के लोगों ने कांग्रेस को सबक़ सिखाया है। इस बार भी प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ कांग्रेस की यह मर्यादित टिप्पणी उन्हीं पर भारी पड़ेगी।
