February 23, 2025

दिल्ली में फरवरी में ही होने लगा मार्च वाली गर्मी का अहसास

1 min read

नई दिल्ली: दिल्ली में मौसम तेजी से करवट बदल रहा है। ठंड के दौर से अचानक तेज हवाओं का आगमन और अब तेज हवाएं खत्म हो चुकी है और धूप खिल उठी है, जिससे तापमान बढ़ने लगा है। हिमाचल और जम्मू कश्मीर जैसे राज्यों में भले ही बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन दिल्ली में फरवरी के महीने में ही मार्च वाली गर्मी का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग ने बताया है कि आज और आने वाले दिनों में राजधानी का मौसम कैसा रहने वाला है।

मौसम विभाग के मुताबिक, बीते कुछ दिनों से शीतलहर खत्म हो गई थी, लेकिन तेज हवाएं चलने लगी थी। इसके चलते लोगों को ठंड का एहसास फिर से होने लगा था। लेकिन अब तो हवाएं चलनी भी बंद हो गई, जिस कारण से धूप में तपिश बढ़ने लगी है, जो लोगों के पसीने छुड़ाने के लिए काफी है। हालांकि अभी भी सुबह और रात के समय ठंड का अहसास होता है। मौसम में इस उतार चढ़ाव के बीच 13 फरवरी तक मौसम पूरी तरह से साफ रहने वाला है और ना ही बारिश की कोई संभावना बताई जा रही है। लेकिन इसके बाद आंशिक तौर पर अगले 2-3 दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना है।

आईएमडी ने बताया कि 15 फरवरी तक मौसम के मिजाज में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन उसके बाद यह संभव है। बताया जा रहा है कि 11 फरवरी तक दिल्ली का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा, जबकि इसे 29 डिग्री पहुंचने में 16 फरवरी आ जाएगा। गर्मी को लेकर कहा जा रहा है कि 25 फरवरी के बाद गर्मी का कहर देखने को मिलेगा। दूसरी ओर दिल्ली का प्रदूषण स्तर भी काफी खतरनाक बना हुआ है। आज दिल्ली का एक्यूआई 266 दर्ज किया गया है। बीते दिनों तेज हवाओं के चलने से प्रदूषण उड़ गया था और एक्यूआई लेवल में सुधार आया था।