शांति व्यवस्था बनाए रखने में मीडिया का अहम योगदान

पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीसी कैप्टन शक्ति सिंह और एसपी डा अर्पित जैन ने कहा कि समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने में मीडिया का अहम योगदान है,अब तक स्थानीय मीडिया ने जिस तरह शासन सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में सहयोग किया है,वह अपने आप में हम सभी के लिए गौरव की बात है। डीसी ने मीडिया के प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कि अगर सोशल मीडिया पर कहीं से कोई इनपुट आता है,उसकी जानकारी जिला प्रशासन को तुरन्त दें। जिससे इनपुट की जांच कराते हुए दोषी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जा सके।