February 22, 2025

नियर रेडक्रॉस कैंप का समापन, विद्यार्थियों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारियां

1 min read

डीसी एवं जिला रेड क्रास सोसायटी के अध्यक्ष प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल खेरी खुम्मार जूनियर रेडक्रॉस कैंप में विद्यार्थियों को विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया गया। 5 दिवसीय कैंप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आईआरसीएस हरियाणा राज्य शाखा के उपाध्यक्ष अंकुश मिगलानी ने शिरकत की। पाँच दिवसीय जूनियर रेड क्रॉस कैंप में 22 स्कूलों के अध्यापक एवं छात्रों ने भागीदारी की। समापन समारोह के अवसर पर आईपी कॉलेज की निदेशक डॉ बाला धनखड़ ने राष्ट्रीय एकता के बारे में छात्रों एवं अध्यापकों को जानकारी प्रदान की। डॉ प्रिंस गुप्ता ने छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव एवं परीक्षा के दौरान किसी प्रकार का दबाव महसूस न करने के बारे में जानकारी दी। सहायक सचिव रेडक्रॉस पवन कुमार ने रेड क्रॉस चिन्ह का इस्तेमाल कौन- कौन कर सकता है, इसके बारे में जानकारी दी। कैंप में भाग ले रहे छात्रों एवं अध्यापकों का मेडिकल चैकअप सिविल हॉस्पिटल की डॉक्टर प्रिया की टीम ने किया। इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी इशांक कौशिक ने विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
समापन समारोह में जूनियर रेड क्रॉस कैंप के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों और शिक्षक-शिक्षिकाओं को पुरस्कार से नवाजा गया। दीपांशु को ‘बेस्ट जूनियर मेल’ और प्रियांशी को ‘बेस्ट जूनियर फीमेल’ का पुरस्कार मिला। छात्रों के मार्गदर्शन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कृष्ण कुमार को ‘बेस्ट काउंसलर मेल’ और नीला कुमारी के साथ कविता को ‘बेस्ट काउंसलर फीमेल’ का पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा, राजेश कुमार को ‘बेस्ट ऑल राउंड कोऑर्डिनेशन’ का पुरस्कार मिला। नृत्य प्रतियोगिता में महक ने पहले, दीक्षा ने दूसरे और प्रिय एवं आरती खेरी ने तीसरे स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में कनिका ने प्रथम, मुस्कान ने दूसरे और भाविका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।