January 26, 2026

चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट सोलन की काउंसलर चेतना शर्मा द्वारा दी गई बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारियां

सोलन, कमल जीत: कंडाघाट में चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट की काउंसलर चेतना शर्मा द्वारा दयानंद आदर्श विद्यालय के विद्यार्थियों को चाइल्ड प्रोटेक्शन के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई। चेतना शर्मा ने यह महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए बताया कि उनकी यूनिट हिमाचल में विभिन्न जिलों में खोले गए आश्रमों के द्वारा बच्चों की सुरक्षा और देखभाल हेतु कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि उनकी यह यूनिट जीरो से पाँच साल की बच्चों को कानूनी तौर पर गोद लेने और ज़रूरत मंद बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा दिलवाने के लिए भी कार्यरत हैं। अपने संबोधन में उन्होंने बच्चों विशेषकर मासूम लडकियों के साथ होने वाले शारीरिक शोषण तथा गुड व बैड टच बारे बच्चों को जागरूक भी किया। उन्होंने अपनी यूनिट द्वारा विभिन्न प्रकार से शोषण से शिकार हुए बच्चों को बचाने और जीवन में आगे बढ़ने हेतु सामाजिक कार्यों का भी उल्लेख किया।
इस अवसर में विद्यालय डायरेक्टर सुमन सूद, प्रधानाचार्या रमा शर्मा, पीटीए प्रधान निशा ठाकुर सदस्य, सभी अध्यापक वर्ग विद्यार्थियों सहित उपस्थित रहे। मंच संचालन विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका नीलम भारद्वाज द्वारा किया गया।
अंत में विद्यालय प्रधानाचार्या रमा शर्मा ने काउंसलर चेतना शर्मा तथा उनके सहयोगियों का अपना कीमती समय और इतनी महत्वपूर्ण जानकारियां देने हेतु धन्यवाद किया। चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट सोलन द्वारा इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों को रिफ्रेशमेंट भी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *