December 23, 2025

अगर आप WhatsApp चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए काम की खबर

नई दिल्ली , अगर आप WhatsApp चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए काम की खबर है। दरअसल Google मैसेजिंग ऐप के लिए नया सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर पेश करने जा रहा है। इस ऐप में एक फीचर यह है कि इससे यूजर का गूगल मैसेजिंग फीचर सीधे सैटेलाइट कनेक्टिविटी से लिंक करेगा। मतलब इसके लिए मोबाइल टॉवर की जरुरत नहीं होगी। यूजर सीधे गूगल सैटेलाइट मैसेजिंग टूल ओपन करके मैसेज कर पाएगा।

गूगल सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर की एंट्री से WhatsApp को जोरदार टक्कर मिलने की उम्मीद है। साथ ही गूगल का नया मैसेजिंग फीचर iPhone के इमरजेंसी मैसेजिंग फीचर से भी काफी बेहतर होगा, क्योंकि इसमें आपातकालीन सर्विस के साथ ही जरूरी मैसेज का रिप्लाई करने की सुविधा होगी। उल्लेखनीय है कि हाल ही में विख्यात टेक कंपनी गूगल ने यूजर्स के लिए मैसेज ऐप (Google Messages app) का नया बीटा वर्जन रोल आउट कर दिया है। इस ताजा अपडेट के बाद Gemini AI Integration की सुविधा Google Messages में मिलना शुरू हो गई है। गौरतलब है कि AI असिस्टेंट के मैसेज ऐप में इंटीग्रेशन को लेकर कंपनी एक माह पहले ही घोषणा कर चुकी है और इसका रोलआउट अब शुरू कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *