गोली मार दूंगा’…योगी सरकार के मंत्री को मिली जान से मारने की धमकी
बेटे ने अमित शाह से की जेड+ सुरक्षा की मांग
लखनऊ, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है। एक युवक ने अपनी पोस्ट में सीधे तौर पर उन्हें गोली मारने की बात लिखी, जिसके बाद राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है।
यह धमकी एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दी गई, जो कुछ ही समय में वायरल हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही सुभासपा कार्यकर्ता और नेता आक्रोशित हो गए।
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए ओम प्रकाश राजभर के बेटे और पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण राजभर ने बताया कि इस संबंध में बलिया के रसड़ा थाने में तत्काल तहरीर दी जाएगी ताकि पुलिस आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सके।
इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए अरुण राजभर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपने पिता ओम प्रकाश राजभर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने पत्र में ओम प्रकाश राजभर के लिए Z+ श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है।
वहीं, मामले पर बलिया के एसपी ओमवीर सिंह का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि जैसे ही तहरीर मिलती है, पुलिस तत्काल मामले की गहन जांच-पड़ताल शुरू कर देगी और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट का संज्ञान ले लिया है और मामले की निगरानी कर रही है।
