March 14, 2025

भंजाल वार्ड की जनता का हमेशा कर्जदार रहूंगा

संजीव डोगरा,दौलतपुर चौक
भंजाल वार्ड से नवनिर्वाचित जिला पार्षद सुशील कालिया ने भद्रकाली के फतेहपुर में कार्यकर्ताओं एवम ग्रामीणों के साथ भेंट की एवं जनसमर्थन हेतु उनका आभार जताया।सुशील कालिया ने कहा कि धनबल एवं प्रलोभनों को ठुकराकर क्षेत्र की जनता ने जो स्नेह एवं आशीर्वाद उन्हें दिया है उसके लिए भंजाल वार्ड की जनता का हमेशा कर्जदार रहूंगा। सुशील कालिया ने कहा कि अभी शपथ होना बाकी लेकिन वो लगातार जनता के बीच रहकर उनके दुःख दर्द को बांट रहे है,साथ ही उनकी समस्याओं को जानकर उन्हें सही मंच उठाने के लिए प्रयासरत हैं।इस मौके ओर उनके साथ किशन देव,अरविंद, अच्छर गौतम,सुशील,दर्शन,राकेश,आजाद,दिलीप सिंह,रुस्तम,प्रकाश,बलदेव,बंटी, आशीष,नरेंद्र इत्यादि उपस्थित रहे।