December 21, 2025

पानी की पाइपें लीक होने से सैकड़ों लीटर पानी रोजाना बह रहा है बेकार

जवाली, शिबू ठाकुर: गर्मियों के सीजन में पानी की बूंद-बूंद कीमती होती है लेकिन अधिकतर जगहों पर पानी की पाइपें लीक होने के कारण सैकड़ों लीटर पानी रोजाना बेकार बह जाता है। भोलखास ट्यूबवेल से ओवरहैड टैंक में पानी डालने के लिए डाली गई मेन पाइप पंचायतघर भोलखास के नजदीक पिछले चार माह से लीक कर रही है और रोजाना सैंकड़ों लीटर पानी बेकार बह रहा है। इसके अंदर गंदा पानी भी जा रहा है परन्तु विभाग जानबूझ कर अनभिज्ञ बना हुआ है। मेनपाइप में गंदा पानी जाने से इस सप्लाई का पानी पीने वाले लोगों को कभी भी संक्रमित बीमारी हो सकती है। लोगों ने कहा कि इस मेनपाइप को ठीक किया जाए ताकि लोगों में कोई संक्रमित बीमारी न हो।

इस बारे में संबंधित जेई निर्मल सिंह ने कहा कि मैंने पहले इस पाइप को वेल्डिंग करवाकर ठीक करवाया था लेकिन यह सारी पाइप ही बदलवाने वाली हैं, जिसके बारे में अधिशाषी अभियंता से बात करूंगा। जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *