ओलावृष्टि से हुई भारी तबाही से किसानों में भारी निराशा और मायूसी
ओलावृष्टि से हुई भारी तबाही से किसानों में भारी निराशा और मायूसी
शिवालिक पत्रिका, रोहतक , पिछले लगभग 10 दिनों से बेमौसम की बारिश और ओलावृष्टि से प्रदेश में फसलों को भारी नुकसान हुआ है। रोहतक और आसपास के क्षेत्रों में भारी ओलावृष्टि और बारिश ने फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। जिसके कारण क्षेत्र के किसानों में भारी निराशा और मायूसी है। किसान दिल से बडे दुखी हैं। किसानों की मांग है कि प्रकृति के प्रकोप से कोई हानि हुई हानि की भरपाई केवल सरकार किसानों की आर्थिक आर्थिक मदद करके कर सकती है । मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल आम किसान की समझ से परे है और ना ही समय पर यह पोर्टल काम कर रहा है । इसलिए सर्व खाप की मांग है कि पटवारियों और अन्य स्रोतों से निजी तौर पर ग्राउंड पर गिरदावरी कराई जाए और जिन किसानों को वर्तमान में हुई बारिश और भारी ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है, सरकार उसके लिए शीघ्र अनुदान जारी करें ताकि हैरान और परेशान किसान आर्थिक तंगी से कुछ निजात पा सके । सर्व खाप संयोजक महेंद्र सिंह नांदल और सर्व का प्रवक्ता कैप्टन जगबीर मलिक ने लोगों से मिलकर उनकी भावनाएं ,इस भारी नुकसान के बारे में जाननी चाही तो उन्हें बताया गया कि जिस घर में कोई नौकरी या पेंशन वाला व्यक्ति नहीं है उनका तो इससे भारी नुकसान के कारण किसी भी प्रकार से गुजारा नहीं हो सकता है। ऐसे में सरकार को जल्दी से जल्दी इस नुकसान का जायजा ग्राउंड पर जाकर करवाया जाए और उसके लिए अनुदान शीघ्र अति शीघ्र जारी किया जाए। इसमें किसी प्रकार के पोर्टल के चक्कर में किसानों को ना डालें । सरकार उनकी समस्या को समझें और पटवारियों को निजी तौर पर खेतों में जाकर गिरदावरी करने के आदेश जारी करें ताकि नुकसान की जानकारी समय पर सरकार के पास पहुंचे और किसानों को सरकारी सहायता शीघ्र अति शीघ्र मिले ।