बहादुरगढ़ और झज्जर में एचटेट लेवल 2 और लेवल एक की परीक्षाएं शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न
1 min read
लेवल 2 के लिए 4305 परीक्षार्थियों में से 4007 औऱ लेवल एक के लिए 2012 परीक्षार्थियों में से 1795 ने दी परीक्षा -डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
झज्जर, 03 दिसंबर। जिला में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा शनिवार और रविवार को आयोजित हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) की परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा के दूसरे दिन यानि रविवार को बहादुरगढ़ और झज्जर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर लेवल-2 (टीजीटी )की परीक्षा में 4305 परीक्षार्थियों में से 4007 परीक्षार्थियों ने एचटेट की परीक्षा दी जबकि 298 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। वहीं शाम के समय जिला के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 3 बजे से साढ़े 5 बजे तक एचटेट लेवल एक ( पीआरटी) की परीक्षा आयोजित करवाई,जिसमें से 2012 परीक्षार्थियों में से 1795 परीक्षार्थियों ने एचटेट की परीक्षा दी जबकि 217 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। परिक्षा की दोनों पारियों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला में बनाए गए एचटेट परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए परीक्षा केंद्र में बनाए गए कंट्रोल रूम, परीक्षा में उपस्थित तथा अनुपस्थित परीक्षार्थियों की जानकारी इत्यादि ड्यूटी पर तैनात केंद्र अधीक्षकों से ली। जिला में परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए थे। कानून व्यवस्था के लिए हर परीक्षा केंद्र पर उचित संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया और परीक्षा केंद्रों की परिधि में धारा 144 लागू कर दी गई है। परीक्षा केंद्रो की 500 मीटर की परिधि में सभी फोटोस्टेट की मशीनें बंद रही। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर ऑब्जर्वर भी लगाए गए जोकि समय-समय पर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर किसी प्रकार की अनियमितता न हो यह सुनिश्चित किया गया था। प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया गया था कि परीक्षा केंद्रों और कमरों के पास जैमर हो ताकि किसी भी प्रकार की नकल और दूसरी गतिविधि संचालित न हो। प्रशासन द्वारा यह भी सुनिश्चित किया गया था कि कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित न रहे। इसके अलावा सभी परीक्षार्थियों की वीडियोग्राफी भी करवाई गई है और बायोमैट्रिक प्रणाली से हाजिरी सुनिश्चित की गई। विद्यार्थियों की पूर्णरूप से तलाशी लेकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया और जिला में किसी भी प्रकार की नकल या अनहोनी की कोई घटना नहीं हुई है। बहादुरगढ़ उपमंडल में बनाए गए परीक्षा केंद्रों के लिए आईएएस राहुल मोदी,एसडीएम बहादुरगढ़ और झज्जर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों के लिए एसडीएम झज्जर विशाल कुमार को ओवरऑल इंचार्ज बनाया गया था,दिनभर प्रशासनिक अधिकारी केंद्रों का जायजा लेते रहे,जिसके चलते रविवार को आयोजित परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।