March 14, 2025

हरोट में जंगल की आग की चपेट में आने से मकान राख

दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर बचाए दो मकान

अजय कुमार, बंगाणा : उपमंडल बंगाणा के हरोट गांव में जंगल की आग न रिहायशी मकानों को चपेट में ले लिया। स्लेट पोश एक मकान जलकर पूर्णतया राख हो गया जबकि दमकल विभाग की मुस्तैदी से दो मकानों को जलने से बचा लिया गया।

जानकारी के अनुसार जंगल की आग ने शुक्रवार शाम हरोट गांव के अमर दास सुपुत्र चंदू राम के रिहायशी मकान को चपेट में ले लिया। जिससे मकान के दो कमरे व बरामदा पूर्णतया जल कर राख हो गया। आगजनी की इस घटना में पीड़ित परिवार को तीन से चार लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

गांव में आग के पहुंचे ही गांव के अन्य व्यक्ति ने आगजनी की इस घटना की सूचना दमकल विभाग को दे दी जिससे विभाग के कर्मचारी दमकल वाहन सहित घटनास्थल पर पहुंच गए व लगातार बढ़ रही आग पर नियंत्रण पा लिया। ग्रामीण व दमकल विभाग के कर्मचारियों ने साहस दिखाते हुए पाक पर नियंत्रण पाकर गांव के दो अन्य घरों को बचा लिया।

—इस संबंध में दमकल विभाग के प्रभारी मदनलाल ने बताया कि समय रहते आगजनी की घटना पर काबू पा लिया गया अन्यथा गांव के अन्य घरों को भी क्षति पहुंच सकती थी।