रक्तदान के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए सिविल अस्पताल होशियारपुर द्वारा किया सम्मानित
ऊना/ सुखविंदर/ गगरेट विधानसभा क्षेत्र की टाइडी एंड सोबर टुमारो फाउंडेशन को रक्तदान के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए सिविल अस्पताल होशियारपुर में सिविल सर्जन के द्वारा सम्मानित किया। हर वर्ष 14 जून से लेकर 30 जून तक विश्व रक्तदान दिवस के रूप में मनाया जाता है इस अवसर पर संस्था को बर्ष 2022-2023 में रक्तदान के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। संस्था के संस्थापक सुरेश भारद्वाज ने बताया कि इस पुरस्कार के हकदार हमारे रक्तदाता हैं जिनके कारण हम लोगों की रक्तदान करके जिंदगी में बचाते हैं। उन्होंने अपनी संस्था की टीम का भी धन्यवाद किया उन्होंने बताया कि हम 2014 से लेकर 2023 तक 34 रक्तदान शिविर लगा चुकें हैं। हिमाचल के अलावा पंजाब के क्षेत्रों में रक्तदान शिविर लगाते रहते हैं जिससे हिमाचल के लोगों जरूरत पड़ने पर आसानी से रक्त मिल जाता है। उन्होंने बताया कि हमारे साथ अलग-अलग राज्यों के लोग रक्तदान करते हैं और निस्वार्थ भाव से लोगों की मदद करते हैं। कोई भी व्यक्ति जो अपनी इच्छा से रक्तदान करना चाहता है वह हमारी संस्था से जुड़ सकता है।
