December 25, 2025

गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब का अपमान किया: केजरीवाल

‘आप’ संयोजक ने लोगों से भाजपा के विरुद्ध शपथ भी दिलवाई

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को मंदिर मार्ग स्थित वाल्मीकि बस्ती में लोगों को भाजपा के विरुद्ध शपथ दिलाई। इस दौरान मंच पर पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा और विधायक दुर्गेश पाठक मौजूद थे।

केजरीवाल ने नई दिल्ली क्षेत्र में स्थित वाल्मीकि मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों को शपथ दिलाई कि बाबा साहेब का अपमान करनेवाली पार्टी भाजपा का वे विरोध करेंगे। लोग घर-घर जाएंगे और भाजपा की निंदा करते हुए तैयार की गई शपथ पर लोगों से हस्ताक्षर कराएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि संसद में बयान देकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब का अपमान किया है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि संसद के अंदर गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब आंबेडकर को लेकर जो कहा, वह बेहद ही पीड़ादायक है। अमित शाह के कहने के लहजे से लगा कि वह बाबा साहब से नफरत करते हैं। नरेंद्र मोदी का अमित शाह का समर्थन करना बताता है कि इन लोगों के अंदर बाबा साहब के प्रति कैसी भावनाएं हैं।

केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के लिए बाबा साहब आंबेडकर और भगत सिंह समेत सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आदर्श हैं। दिल्ली और पंजाब के सभी सरकारी ऑफिसों में आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें लगाई जाती हैं। केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर जी ने संविधान में दलितों, पिछड़ों और गरीबों को वोट का अधिकार दिलाया और इसी ने आज हमें जीवन जीने का अधिकार दिया है। मैं बाबा साहब आंबेडकर को अपना आदर्श मानता हूं और उनका अपमान करने वाली बीजेपी का हर स्तर पर विरोध करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *