भद्रा के कारण आज रात 11 बजे के बाद होलिका दहन होगा
1 min readनई दिल्ली , भद्रा के कारण आज रात 11 बजे के बाद होलिका दहन होगा। इसके लिए शुभ मुहूर्त रात 11 बजे से शुरू होगा। वहीं उज्जैन के ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर के आंगन से रविवार को देशभर में होली की शुरुआत हुई। आज सुबह भस्म आरती में महाकाल के साथ फूलों की होली खेली गई। भगवान महाकाल का भांग, सूखे मेवों, चंदन, आभूषण और फूलों से राजा स्वरूप में शृंगार किया गया।
अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद रामलला की ये पहली होली है। रविवार को अलग-अलग राज्यों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने रामलला के साथ होली मनाई। रामलला की एक तस्वीर भी सामने आई, जिसमें वे गुलाबी पोशाक पहने हुए दिखाई दिए। वहीं, होली पर अपनों के पास लौटने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। पर्व से एक दिन पहले लोग बसों और ट्रेनों की टिकटों के लिए लाइन में लगे दिखाई दिए। ट्रेनें पूरी तरह से भरी हुई हैं।