पालमपुर की होली लोगों की आस्था से जुड़ा उत्सव : भवानी सिंह पठानिया
1 min read
पालमपुर, 12 मार्च : राज्य स्तरीय होली महोत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश राज्य प्लानिंग बोर्ड के उपाध्यक्ष ( कैबिनेट रैंक) एवं विधायक भवानी सिंह पठानिया ने किया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष संजय सिंह चौहान भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विधायक आशीष बुटेल, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार नवाचार डिजिटल टेक्नोलॉजी एवं गवर्नेंस (कैबिनेट रैंक) ने गोकुल बुटेल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भवानी सिंह पठानिया ने उपस्थित लोगों को होली के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी और उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित करने के आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि मेला कमेटी ने बहुत भव्य और खूबसूरत आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि पालमपुर होली लोगों की आस्था के साथ जुड़ा हुआ उत्सव है।
कार्यक्रम में नगर पालिका के महापौर गोपाल नाग उप-महापौर राजकुमार, पार्षद, त्रिलोक चंद, अर्चित बुटेल, एसडीएम नेत्रा मेती, सहायक आयुक्त एवं बीडीओ डॉक्टर अंजली गर्ग, आयुक्त नगर निगम डॉक्टर आशीष शर्मा, तहसीलदार साजन बग्गा एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।