December 22, 2025

हिमाचल को बनाया जाएगा देश का सर्वर्श्रेष्ठ राज्य: विक्रमादित्य सिंह

मंडी, लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि हिमाचल को आने वाले समय में देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाया जाएगा। प्रदेश सरकार इस पर कार्य कर रही है। विक्रमादित्य सिंह देव मेला बालीचौकी के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वह शिमला में बैठकर सड़कों का निरीक्षण नहीं करना चाहते, बल्कि दूर्गम से दुर्गम इलाकों में स्वयं जाकर धरातल की परिस्थिति जानना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने बालीचौकी पहुंचने के लिए सबसे लम्बा रूट चुना। विक्रमादित्य सिंह बालीचौकी वाया मंडी ने आकर शिमला से करसोग, जंजैहली, शैटाधार होते हुए बालीचौकी पहुचे थे। उन्होंने कहा कि सड़कें हमारी जीवन रेखा हैं और गुणवत्ता युक्त सड़कों का निर्माण कर इन रेखाओं को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का तीसरा पैकेज अगले कुछ दिनों में स्वीकृत हो जाएगा जिसके अर्न्तगत प्रदेश में 2800 करोड़ 2400 किलोमीटर सड़कों को अपग्रेड किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह का इस विधानसभा से विशेष लगाव रहा है, इसलिए उनका भी इस विधानसभा से विशेष लगाव है और यहां कि शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों की मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से कहा कि वह जिन्ह कार्यों के लिए बजट स्वीकृत है उनको अविलम्भ शुरू करें।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर आयदिन टिप्पणी करते रहते हैं कि यह सरकार लोकसभा चुनावों के बाद गिर जाएगी या मैं सरकार गिराने वाला हूँ, ऐसी टिप्पणी मुख्य मंत्री स्तर का नेता करे, तो यह उनके पद को शोभा नहीं देता। इस स्तर की भाषा लोकतंत्र के खिलाफ है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा प्रदेश में विभिन्न फोरलेन के अच्छे कार्य को बधाई देते हुए कहा कि फोरलेन के निर्माण में प्रदेश की सड़कों को हुए नुकसान और मुआवजे के मसलों को केन्द्र सरकार के समक्ष उठाया जाएगा।

उन्होंने 31000 रुपये मेले के आयोजन के लिए देने की घोषणा की।

विक्रमादित्य सिंह शंकरदेहरा से लेकर बालीचौकी तक विभिन्न जगहों पर लोगों ने भव्य स्वागत किया। उन्होंने शैट्टाधार मन्दिर में शैटीनाग देवता का आर्शिवाद भी लिया। प्रदेश महामंत्री चेतराम ठाकुर, मण्डलाध्यक्ष टेक सिंह चौहान,देव मेला कमेटी के अध्यक्ष व ग्राम पंचायत बालीचौकी के प्रधान दिले राम, पार्टी कार्यकर्ता, विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *