बीबीएमबी प्रोजेक्ट से हिमाचल ले सकेगा ज्यादा पानी
पंजाब से एनओसी लेने की जरूरत नहीं
केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को बड़ी राहत देते हुए बीबीएमबी से पानी लेने के लिए एनओसी की शर्ते खत्म कर दी है। इससे पहले हिमाचल प्रदेश को अतिरिक्त पानी लेने के लिए भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड से एनओसी लेना पड़ता था। एनओसी की छूट मिलने के उपरांत हिमाचल प्रदेश अब भाखड़ा डैम, व्यास सतलुज लिंक, पौंग बांध से पीने और सिंचाई के लिए अधिक पानी ले सकेगा। हिमाचल प्रदेश सरकार को अब पंजाब से एनओसी लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। हालांकि केंद्र सरकार के इस निर्णय पर पंजाब सरकार ने पत्र लिखकर आपत्ति जताई है। लेकिन इस निर्णय पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने खुशी जताई है और कहा है कि इससे हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सहयोग मिलेगा।
