May 22, 2025

हिमाचल प्रदेश बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट घोषित, ऊना की महक बनीं टॉपर

1 min read

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शनिवार को कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है, जिसमें एक बार फिर लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया। टॉप-10 मेरिट लिस्ट में शामिल 75 छात्रों में से 61 छात्राएं और सिर्फ 14 छात्र हैं।

ऊना जिले के गगरेट स्थित सेंट डी.आर. पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा महक ने विज्ञान संकाय में 500 में से 486 अंक (97.2 प्रतिशत) प्राप्त कर आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम में टॉप किया। दूसरे स्थान पर 96.6 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली दो छात्राएं रही। धर्मशाला के धौलाधार पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, श्याम नगर की छात्रा खुशी और बैजनाथ की भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा जहान्वी ठाकुर ने दूसरा स्थान हासिल किया।आर्ट्स स्ट्रीम में टॉपर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्अंरा किता टॉपर रही। अंकिता ने 483/500 (96.6 प्रतिशत) अंक प्राप्त किए।न्यू एरा स्कूल ऑफ साइंसेज, छत्री, कांगड़ा की छात्रा निर्दोष कुमारी (96 प्रतिशत) ने दूसरा व ज्योति शर्मा (95.8प्रतिशत) सरकारी स्कूल, जलाड़ी, हमीरपुर ने तीसरा स्थान हासिल किया।

कॉमर्स स्ट्रीम में पायल शर्मा (96.4 प्रतिशत) सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चनौर, कांगड़ा ने पहला, शगुन (95.6प्रतिशत) और अनन्या ठाकुर (95.4 प्रतिशत) दोनों सरकारी स्कूल, चौकी मणियार, ऊना ने क्रमशः दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।

बोर्ड अध्यक्ष एवं कांगड़ा के उपायुक्त हेमराज बैरवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कुल 86,373 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 71,591 सफल रहे। 5,847 छात्र कंपार्टमेंट में और 8,581 छात्र फेल घोषित किए गए।

मुख्यमंत्री ने 12वीं की परीक्षा में उर्तीण विद्यार्थियों को बधाई दी
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने मेधावी विद्यार्थियों की शानदार उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि यह उनकी कड़ी मेहनत और शिक्षा के प्रति समर्पण का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि यह सफलता जीवन में आगे बढ़ने और प्रतिबद्धता तथा शैक्षणिक रूचि के महत्त्व को दर्शाती है। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन और सहयोग देने के लिए उनके अभिभावकों, शिक्षकों और शुभचिंतकों के प्रयासों की भी सराहना की। सुक्खू ने विद्यार्थियों को अपने सपनों को जुनून और दृढ़ संकल्प के साथ पूरा करने के लिए प्रेरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।