July 31, 2025

हिमाचल के मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की मिली धमकी

शिमला,  हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जानकारी के अनुसार यह धमकी सिख फॉर जस्टिस संस्था की ओर से दी गई है, जिसमें उन्हें 15 अगस्त को तिरंगा न फहराने को कहा गया है। अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उन्हें बम से उड़ा दिया जाएगा।

गगरेट से कांग्रेस विधायक राकेश कालिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उन्हें फोन आया था। उसमें धमकी देने वाला कह रह था कि तूने (खुद विधायक) या तेरे मुख्यमंत्री ने 15 अगस्त को तिरंगा फहराया तो वहां पर मौजूद सभी भारतीयों को बम से उड़ा देंगे। यह हमारा तुम भारतीयों और तुम्हारे देश के खिलाफ युद्ध का आगाज होगा। राकेश कालिया ने ऊना के अंब थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। धमकी देने वाला अपने आपको को सिख फॉर जस्टिस संस्था का प्रमुख बता रहा था। इस संगठन का चीफ घोषित आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू है। आतंकी गुरपतवंत पन्नू की ओर से अन्य लोगों के मोबाइल पर धमकी भरे फोन आ रहे हैं। उपायुक्त कांगड़ा और एसडीएम को भी धमकी भरी कॉल आई है।