December 24, 2025

हिमाचल को फिटनेस के लिए अवॉर्ड

जयपुर में शिल्पा शेट्टी ने 30 जून को इंडो इंटरनेशनल अचीवर्स अवॉर्ड में 100 ऐसी हस्तियों को सम्मानित किया है, जिन्होंने अपने – अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य कर अपना मूल्यवान योगदान दिया है और इस बीच एक अवॉर्ड हिमाचल के हिस्से भी आया है फिटनेस की दिशा में बेहतर कार्य कर रहीं सर्टिफाईड डायटीशियन वानी सिंघला को भी शिल्पा शेट्टी ने सम्मानित किया है | वानी सिंघला पिछले लम्बे समय से एक डायटीशियन के तौर पर काम कर  रही है | 10 वर्षों का अनुभव रखती हैं और कई बड़े – बड़े और नामी खिलाड़ियों के साथ-साथ आम जनता को भी बेहतर डाइट के साथ जीवन बेहतर बनाने के नुस्खे सिखाती है |वानी सिंघला पिछले 4 सालों से डाइट वर्चुस के नाम से अपनी वेबसाइट भी चला रही है फेसबुक पर अक्सर ही अपने डाइट पेज पर अलग अलग नुस्खे जनता के साथ शेयर भी करतीं हैं और इसी के लिए उन्हें ये सम्मान मिला है | दरअसल देशभर से चुने गए 100 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया है । 100 अचीवर्स का विभिन्न कैटेगरीज, जैसे फैशन, एजुकेशन, बिजनेस, आर्ट एंड कल्चर, मेडिकल, ज्वेलरी, ब्लॉगर, एफ एंड बी, डिफेन्स जैसी कैटेगरीज में सम्मान किया गया है। आईआईएए का ये दूसरा सीजन था. सेलिब्रिटी शिल्पा शेट्टी ने बेस्ट क्रिप्टो टोकन इन इंडिया के लिए बिट फार्मा टोकन, सोशल एक्टिविस्ट डॉ प्रीती सोनी, बेस्ट फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता, बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट जसमीत कौर, बेस्ट ज्वेलरी डिजाइनर रिंकू सैनी, बेस्ट पीआर के लिए स्पॉट्लाइट पीआर, बेस्ट इन द फील्ड ऑफ आर्ट एंड कल्चर रश्मि गुप्ता, बेस्ट डायटीशियन निशिका आदि कैटेगरीज में अवार्ड्स प्रदान किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *